सर्जरी करवाकर पुरुष बना फिर स्टूडेंट से कर ली शादी8 March 2022
राजस्थान के भरतपुर में एक महिला शिक्षक ने जेंडर चेंज कराकर स्कूल की ही एक स्टूडेंट से शादी कर ली है
मीरा राजकीय माध्यमिक विद्यालय नगला में फिजिकल टीचर थीं उनको गांव की स्टूडेंट कल्पना से प्यार हो गया
दोनों ने शादी का फैसला किया मीरा ने जेंडर चेंज के लिए सर्जरी करवाई और वह मीरा से आरव बन गईं
इसके बाद 4 नवंबर को आरव ने अपनी स्टूडेंट कल्पना से शादी रचा ली शादी से दोनों के परिवार बेहद खुश हैं
आरव कुंतल ने बताया जब मैंने अपना जेंडर चेंज करवाने का फैसला किया तो कल्पना ने मेरा पूरा साथ दिया
आरव के मुताबिक फिलहाल नौकरी के कागजात में नाम परिवर्तन और जेंडर चेंज में काफी परेशानी हो रही है
वहीं कल्पना ने कहा कि वह अपने गुरु के साथ शादी करके बेहद खुश हैं
Click Here