Agneepath Yojana (Scheme) Kya Hai in Hindi? Agneepath Yojana (Scheme) Recruitment 2023 Pdf Details Download, Age limit, Advantages & Disadvantages: मित्रों भारत देश में प्रतिवर्ष लाखों युवा फौज की भर्ती के लिए तैयारी करते हैं। इनमें से कुछ ही युवा फौज के मापदंडों को पूरा करते हैं। कई बार देखा जाता है बहुत सारे काबिल नौजवान सीट कम होने की वजह से देश सेवा में भाग नहीं ले पाते।
भारत की आर्मी में अब से पहले 15 साल की सेवा के लिए भर्ती कराया जाता था। साथ ही साथ यह भी विकल्प प्रदान किया जाता था कि यदि कोई सैनिक अपनी सेवाएं निरंतर रूप से देना चाहे तो, वह निरंतर रूप से सेवा दे सकता है।
जिसकी वजह से भारत के अधिकतर सैनिक निरंतर कई वर्षों तक सेवाएं देश हित में देते रहते हैं। इस प्रकार से भारतीय सेना की औसत आयु बढ़ गई है। सरकार को सेना की इस बढ़ती औसत आयु को घटाने के लिए नए नए विकल्प तलाश करने पड़ रहे हैं।
इसी कड़ी में भारत सरकार अग्नीपथ योजना लेकर आई है। इस योजना का उद्देश्य अधिक से अधिक नौजवानों को सेना में भर्ती कराना और सेना की औसत आयु को कम करना है।
सरकार का यह है विचार लोगों को पसंद नहीं आया। खासकर फौज में शामिल होकर देश की सेवा करने वाले नौजवानों को। आपने टीवी चैनल और अखबारों के माध्यम से देखा ही होगा कि किस प्रकार से इस योजना का पूरे देश में विरोध किया जा रहा है।
इन विरोध प्रदर्शनों में हिंसक रूप भी ले लिया है। आज के इस आर्टिकल में हम अग्निपथ स्कीम के बारे में जानेंगे। अग्निपथ योजना के बारे में आपको सभी प्रकार की जानकारी इस आर्टिकल में मिलेंगी। यदि आपको योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को नीचे तक पढ़ें।
Table of Contents
What is Agneepath Scheme? (Agneepath Yojana Kya Hai in Hindi)
भारत सरकार ने हाल ही में अग्नीपथ योजना का शुभारंभ किया। इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार और देश को सुरक्षित करना है।
यह योजना उन लोगों के लिए है जो भारतीय सेना में हिस्सा लेना चाहते हैं, और अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं। इस योजना के माध्यम से भारतीय सेना की तीनों शाखाओं की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती में कई प्रकार के बदलाव किए गए हैं, इस भर्ती के माध्यम से अब भारतीय सेना का कार्यकाल 4 वर्ष का होगा।
अग्नीपथ योजना की शुरुआत भारत के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के द्वारा भारतीय सेना के तीनों क्षेत्रों के प्रमुखों के साथ की गई। अग्नीपथ योजना के अंतर्गत भर्ती किए जाने वाले सैनिकों को अग्निवीर के नाम से जाना जाएगा।
Also Read: Best Earning Apps Without Investment in India 2023
Agneepath Yojana 2023 Details
इस योजना का उद्देश्य भारतीय सेना की औसत आयु को कम करना तथा भारतीय लोगों को रोजगार प्रदान करना है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से भारत की सुरक्षा मजबूत होने के साथ-साथ देश में बढ़ रही बेरोजगारी की दर को भी कम किया जा सकेगा।
4 साल के बाद जब अग्निवीर अपनी सेवा का कार्यकाल खत्म कर कर आएंगे तो इस स्थिति में अन्य लोगों को भी देश सेवा का मौका मिलेगा। साथ ही साथ रोजगार का भी विकल्प उपलब्ध होगा।
इस प्रकार से हम कह सकते हैं कि अग्निपथ योजना के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य सेना को मजबूत बनाना और बेरोजगारी दर को कम करना है।
विशेषज्ञों का कहना है कि यदि इस योजना को इंप्लीमेंट किया जाए तो भारतीय सेना की औसत आयु घटकर 26 वर्ष हो जाएगी। जोकि देश के लिए एक अच्छा संकेत हो सकता है। साथ ही साथ अग्नि वीरों में से 25% जवानों को सेवा में रख लिया जाएगा। “Agneepath Yojana (Scheme) Kya Hai in Hindi? Agneepath Yojana (Scheme) Recruitment 2023 Pdf Details Download, Age limit, Advantages & Disadvantages”
Agneepath Yojana Kya Hai in Hindi
योजना का नाम | Agneepath Scheme ( अग्निपथ योजना) |
योजना का आरम्भ | भारत सरकार द्वारा |
लाभार्थी | भारतीय नागरिक |
आयु | 17.5 से 23 वर्ष |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन और ऑफलाइन |
The Indian Air Force releases details on ‘Agnipath’ recruitment scheme
1/2 pic.twitter.com/YKFtJZ2OzP
— ANI (@ANI) June 19, 2023
Agneepath Yojana Age Limit
दोस्तों जब भी हम सेना की भर्ती की बात करते हैं तो इसमें आयू एक महत्वपूर्ण पहलू होता है। सेना में भर्ती होने के लिए आपका नौजवान होना आवश्यक होता है। क्योंकि सेना को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए युवाओं को तरजीह दी जाती है।
अग्निपथ योजना के अंतर्गत युवाओं को सेना में भर्ती करने के लिए खास मापदंड तैयार किए गए हैं। इस योजना के अंतर्गत सेना में भर्ती होने वाले युवाओं की आयु 17.5 वर्ष से लेकर अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए। इस योजना के अंतर्गत इस वर्ग के युवा ही आवेदन कर सकते हैं।
Also Read: Money Making Apps in India 2021 Without Investment
Agneepath Yojana Qualification
दोस्तों अग्नीपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीर के लिए आवेदन करने के लिए आपको कुछ खास क्वालिफिकेशन की जरूरत नहीं होती। आमतौर पर जो सेना के लिए क्वालिफिकेशन मांगी जाती है। वही क्वालिफिकेशन योजना के लिए भी मांगी गई है।
यदि आप अपना आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी भी रिकॉग्नाइज्ड बोर्ड से दसवीं कक्षा या फिर 12वीं कक्षा की परीक्षा पास करना जरूरी है। साथ ही साथ 17.5 वर्ष से लेकर अधिकतम 23 वर्ष के बीच में होना जरूरी है।
यदि आप मापदंडों को पूरा करते हैं तो इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। योजना का आवेदन करने के पश्चात आपको फिजिकल टेस्ट से गुजरना पड़ता है। इसके बाद आपको आगे की प्रक्रिया को भी पार करना होता है। “Agneepath Yojana (Scheme) Kya Hai in Hindi? Agneepath Yojana (Scheme) Recruitment 2023 Pdf Details Download, Age limit, Advantages & Disadvantages”
अग्निपथ योजना के टर्म्स एंड कंडीशन।
तो आइए बात करते हैं अग्निपथ योजना से संबंधित टर्म्स एंड कंडीशन के बारे में। क्योंकि इस योजना के बारे में लोगों को सही प्रकार से जानकारी प्राप्त नहीं है। इसकी वजह से व्हाट्सएप जैसे सोशल प्लेटफॉर्म अफवाहों से भर गए हैं। सभी तरह की अफवाहें फैलाई जा रही है।
- अग्नीपथ योजना के अंतर्गत सेना में भर्ती किए जाने वाले जवानों को अग्निवीर कहा जाएगा। अग्नि वीरों को वर्तमान में चल रही सेना की रैंक से अलग रैंक दी जाएगी।
- अग्नि वीरों की 4 साल के कार्यकाल खत्म होने के पश्चात उनको सेना में भर्ती परमानेंट करने के लिए समय-समय पर opportunity प्रदान की जाएंगी।
- अग्नि वीरों के प्रत्येक बेच से 25% युवाओं को रेगुलर कैडर के अंतर्गत सेना में भर्ती कर लिया जाएगा।
- सरकार का कहना है कि इस साल 46000 अग्नि वीरों की भर्ती कराई जाएगी।
- अग्नि वीरों की अधिकतम आयु 17 वर्ष से लेकर 23 वर्ष तक हो सकती है।
Agneepath Yojana Recruitment 2023 Selection Process
दोस्तों बहुत सारे लोगों को अभी यह बात ही समझ नहीं आई है कि अग्निपथ योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया क्या होगी। यदि आप भी इसी प्रश्न का जवाब चाहते हैं तो हम आपको बता देते हैं कि अभी इस योजना को भारत सरकार के द्वारा केवल घोषणा की गई है।
अभी तो सरकार ने इस योजना के लिए कोई अधिकारिक वेबसाइट भी लांच नहीं की है। जैसे ही सरकार इस योजना के अंतर्गत भर्ती निकाल लेगी तो चयन प्रक्रिया प्रोसेस के बारे में भी सारी जानकारी प्रदान कराई जाएंगी।
हालांकि यह बात जरूर है कि अग्नि वीरों के चयन के लिए कोई भी अलग तरीके का मॉडल फॉलो नहीं किया जाएगा। जैसा कि हम आम सेना भर्ती में देखते हैं, इसी प्रकार से अग्नि वीरों का भी चयन किया जाएगा। तो आपको इस योजना के अंतर्गत चयन प्रक्रिया के बारे में ज्यादा सोचने की आवश्यकता नहीं है। जिस प्रकार से अन्य भर्ती होती हैं इसी प्रकार से यह भर्ती भी कराई जाएगी।
Also Read: Binomo App Se Paise Kaise Kamaye – घर बैठे बिनोमो ऐप से पैसे कैसे कमाएं?
Agneepath Scheme Protest (Problems)
दोस्तों इस योजना की घोषणा होते ही पूरे देश में यह मामला चर्चा में आ गया। सेना में इस तरह का बड़ा बदलाव वास्तव में ही चर्चा का कारण था। इस घोषणा के आरंभ होने के पश्चात पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हुए।
विरोध प्रदर्शनों ने बहुत सारी जगह हिंसक रूप ले लिया। जिनकी वजह से देश की प्रॉपर्टी और शांति को बहुत ज्यादा खतरा हुआ है। देशभर में हुए हिंसक प्रदर्शनों की वजह से सैकड़ों बसों को आग के हवाले कर दिया गया तो, साथ ही साथ कई ट्रेनों को भी उग्र भीड़ ने जला दिया।
कई जगह तो हालात बहुत ज्यादा बिगड़ गए और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। कई जगह तो स्थिति इतनी ज्यादा खराब हो गई उग्र भीड़ ने पुलिस वालों को भी नहीं बख्शा और पुलिस पर ही पत्थरबाजी शुरू कर दी।
भारत एक लोकतांत्रिक देश है। इसमें सरकार के किसी भी फैसले का विरोध करने का विकल्प आपके पास मौजूद होता है। मगर इस तरह के उग्र प्रदर्शन किसी भी हद पर जायिज नही ठहराए जा सकते। “Agneepath Yojana (Scheme) Kya Hai in Hindi? Agneepath Yojana (Scheme) Recruitment 2023 Pdf Details Download, Age limit, Advantages & Disadvantages”
Agnipath Scheme Protest LIVE Updates
लोकतांत्रिक देश में विरोध प्रदर्शन होना एक अच्छी बात मानी जाती है। मगर जब यह विरोध प्रदर्शन शांति को भंग करने और मुद्दों से भटकने का काम करें तो इन पर परहेज लगाना भी बहुत जरूरी होता है। हाल ही में अग्निपथ योजना के कारण हुए प्रदर्शनों से आम जनता को बहुत क्षति पहुंची। साथ ही साथ भारत का 200 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ।
देश के विभिन्न जिलों में इंटरनेट की सेवाएं बंद करनी पड़ी।
प्रदर्शनों को लेकर देश भर की कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द किया गया।
हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों से हजारों लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही साथ पुलिस इन सभी हिंसक प्रदर्शनों की जांच कर रही है। दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी और इन पर कानूनी रूप से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इस योजना के विरोध में हुए प्रदर्शनों की वजह से पूरे देश में अशांति फैल गई है। हरियाणा से लेकर असम में सभी जगह पर हिंसक प्रदर्शन देखने को मिले। यूपी और बिहार में तो स्थिति और भी खराब नजर आई।
Also Read: Free Fire Redeem Code Today 2023 | Garena Free Fire Redeem Code
Agneepath Scheme Issues
दोस्तों इस योजना को लेकर देश दो भागों में बट गया है। कुछ लोग इसको सही बता रहे हैं तो कुछ लोगों का मानना है कि यह योजना युवाओं के हित में नहीं है। ऐसे में हमको दूसरा पहलू भी जाना चाहिए आखिर क्या वजह है और क्या कारण है जिनकी वजह से युवाओं को ऐसा लग रहा है, कि उनके साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
सेना में इच्छुक युवाओं को योजना से संबंधित कुछ बातें उचित नहीं लग रही है। जिनकी वजह से इस प्रकार के प्रदर्शन हमें देश भर में दिखाई दे रहे हैं। आइए जानते हैं इस योजना का युवा पहलू।
- युवाओं का कहना है कि यह योजना बहुत कम समय के लिए है। 4 साल के बाद 75% युवा बिना किसी आर्थिक सुरक्षा के छोड़ दिए जाएंगे। ना ही उनको कोई पेंशन दी जाएगी। जिसके कारण उनको भविष्य में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
- युवाओं का कहना है की सरकार ने 4 साल के बाद उनको किसी अन्य जगह पर नौकरी लगाने या फिर किसी भी प्रकार के हेल्थ केयर बेनिफिट्स देने का कोई वादा नहीं किया है।
- अग्नि वीरों का कहना है कि उनको 4 साल के बाद अन्य गवर्नमेंट जॉब्स में निश्चित आरक्षण दिया जाना चाहिए। ताकि उनको भविष्य में बेरोजगारी का सामना ना करना पड़े।
- जो बच्चे काफी दिनों से आर्मी के लिए तैयारी कर रहे हैं उनका कहना है कि सरकार को पिछले 15 वर्ष तक का सिस्टम ही आर्मी में चलते रहना देना चाहिए।
यही कुछ मुख्य वजह है जिनकी वजह से अग्निपथ स्कीम को लेकर प्रोटेस्ट हो रहा है। “Agneepath Yojana (Scheme) Kya Hai in Hindi? Agneepath Yojana (Scheme) Recruitment 2023 Pdf Details Download, Age limit, Advantages & Disadvantages”
Agneepath Scheme Apply
दोस्तों अग्निपथ योजना के अंतर्गत पूरे देश में इस साल 46000 भर्ती तीनों सेनाओं में कराई जाएंगी। वर्तमान में अग्निपथ स्कीम के लिए अभी ऑफिशियल वेबसाइट नहीं बनी है।
जल्द ही इसके लिए एक ऑफिशल वेबसाइट बनाई जाएगी जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ साथ ही आपको इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए ऑफलाइन विकल्प भी दिया जाएगा।
Also Read: Mamaearth Products – Face Wash, Onion Hair Oil, Onion Shampoo, etc.
Agneepath Yojana (Scheme) Eligibility in Hindi
अग्निपथ स्कीम के अंतर्गत अग्निवीर के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक का दसवीं कक्षा बारहवीं कक्षा का उत्तीर्ण करना जरूरी है। यह परीक्षा आपने किसी रिकॉग्नाइज्ड बोर्ड से की होनी चाहिए।
साथ ही साथ आपको अपनी आयु का भी ध्यान रखना होता है योजना के अंतर्गत 17.5 वर्ष से लेकर अधिकतम 23 वर्ष तक के युवा ही आवेदन कर सकते हैं। “Agneepath Yojana (Scheme) Kya Hai in Hindi? Agneepath Yojana (Scheme) Recruitment 2023 Pdf Details Download, Age limit, Advantages & Disadvantages”
Agneepath Yojana Eligibility in Hindi
Post Name | Eligibility |
Agniveer (General Duty All Arms) |
|
Agniveer (Technical All Arms) |
|
Agniveer (Techincial Aviation & Ammunition Examiner) |
|
Agniveer Clerk / Store keeper |
|
Agniveer Tradesmen (All Arms) |
|
Agniveer Tradesmen (All Arms) |
|
Agneepath Scheme Advantages
तो अब हम बात करते हैं अग्निपथ स्कीम के अंतर्गत अग्नि वीरों को मिलने वाले लाभों के बारे में ऐसा नहीं है कि इस स्कीम के नुकसान ही नुकसान है इस योजना के माध्यम से आपको कई प्रकार के फायदे भी प्राप्त होंगे आइए जानते हैं अग्निपथ स्कीम के अंतर्गत मिलने वाले फायदों के बारे में।
दोस्तों अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्नि वीरों की भर्ती में सिपाहियों को 4.76 लाख रुपए का सालाना पैकेज वेतन के तौर पर दिया जाएगा। और प्रतिवर्ष यह पैकेज बढ़ता रहेगा चौथे वर्ष में यह पैकेज बढ़कर 6.92लाख हो जाएगा।
आसान भाषा में कहें तो अग्निवीरों को पहले वर्ष में ₹30000 का वेतन प्रति माह के हिसाब से दिया जाएगा। हालांकि यह बात ध्यान में रखने योग्य है कि इस ₹30000 की सैलरी से प्रति महीने ₹9000 का पीएफ भी कटेगा।
प्रतिवर्ष अग्नि वीरों की प्रतिमाह सैलरी में 10% की वृद्धि की जाएगी। जिसके चलते 4 साल में इनकी प्रतिमाह आय ₹40000 हो जाइगी। “Agneepath Yojana (Scheme) Kya Hai in Hindi? Agneepath Yojana (Scheme) Recruitment 2023 Pdf Details Download, Age limit, Advantages & Disadvantages”
Also Read: Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye
What is the Benefit of Agneepath?
- अग्निवीरों को 4 साल के पश्चात एकमुश्त राशि के रूप में 11.71 लाख रुपए की सेवा निधि भी उपलब्ध कराई जाएगी। सबसे अच्छी बात यह है कि इस एकमुश्त राशि पर कोई भी टैक्स नहीं लगेगा। यदि ड्यूटी के यदि ड्यूटी के अंतर्गत जवानों को ज्यादा कठिनाई वाली जगह पर जाना पड़ा तो इसके लिए हाई शिप (highship) भत्ता भी प्रदान कराने की सुविधा उपलब्ध है। यदि सेवा के दौरान किसी अग्निवीर की मृत्यु हो जाती है तो अग्निवीर के परिवार को ₹10000000 का मुआवजा भी प्रदान कराए जाएगा। साथ ही साथ अग्नि वीरों को बैंक लोन की सुविधा भी प्रदान कराने की बात सरकार ने कही है।
- अग्नि वीरो को सभी प्रकार के भत्ते प्रदान कराए जाएंगे जो सेना को प्रदान कराए जाते हैं।
- यदि किसी जवान को सेवा देते समय अपंगता का सामना करना पड़ता है तो इस स्थिति में उसके लिए दिव्यांगता राशि के रूप में 44 लाख/ 25 लाख या फिर 1500000 रुपए की राशि देने का प्रावधान है।
- इस योजना के माध्यम से प्रतिवर्ष नए युवाओं को सेना में भर्ती होने का मौका मिलेगा 4 साल के बाद सेवा खत्म होंगी तो नए युवाओं को सेना में मौका मिलने की वजह से बेरोजगारी दर भी कम होगी।
- सरकार ने यह सुनिश्चित किया है की अग्नि वीरों का चयन पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ किया जाएगा। इसमें किसी प्रकार की कोई धांधली बाजी नहीं होगी।
- इस प्रकार भारतीय देश की सेना की औसत आयु भी कम हो जाएगी। सरकार का मानना है इससे सेना को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।
Agneepath Scheme Disadvantages
इस योजना को सही करने के लिए कई प्रकार के तर्क दिए जा रहे हैं कुछ लोगों को इस बात से आपत्ति है कि समाज का मिलिटराइजेशन किया जा रहा है, तो वहीं कुछ लोगों को यह बात अच्छी लग रही है।
इसके लिए युवाओं को बॉर्डर पर भेजने की जरूरत नहीं है। वहीं दूसरी ओर सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि अग्नि वीरों को प्रथम वर्ष में मात्र ₹21000 ही प्रतिमाह वेतन के रूप में प्राप्त होंगे। (पीएफ कटकर)
युवाओं का मानना है कि सरकार अग्नि वीरों के साथ गलत कर रही है। एक तो उन्हें सैलरी के रूप में बहुत कम वेतन दिया जा रहा है। साथ ही साथ उनको पेंशन की सुविधा भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही।
युवाओं को डर है कि 4 साल के बाद वह दोबारा से बेरोजगार हो जाएंगे। इसी आर्थिक असुरक्षा के कारण युवा सड़कों पर प्रदर्शन करने के लिए उतर गए हैं।
अभी तक ट्रेनिंग 1 साल के लिए कराई जाती थी, मगर अग्निवीरों की ट्रेनिंग मात्र 6 महीने के लिए कराई जाएगी। इसके बाद उन्हें पोस्टिंग दे दी जाएगी। युवाओं का मानना है कि 6 महीने में पूरी तरह से युद्ध स्थल की जानकारी नहीं मिल पाएगी और कुछ लोगों को तो यह भी कहना है कि इस तरह के सिस्टम से पुरानी रेजिमेंटल संरचना भी बाधित हो सकती है।
Note: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी किसी भी पॉलीटिकल पार्टी या फिर युवाओं के किसी भी समूह से प्रभावित होकर नहीं लिखी गई है। आर्टिकल में दी गई जानकारी निष्पक्ष और वास्तविक है।
Also Read: Find Live Location of Mobile Number Free, try these methods
Conclusion (Agneepath Yojana Kya Hai in Hindi)
दोस्तों अभी भी इस मसले का कोई हल नहीं निकला है सरकार और युवाओं दोनों की तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का खेल चल रहा है। युवाओं के बहुत सारे सवाल है जिन पर सरकार अपना स्पष्टीकरण दे चुकी है और दे रही है।
युवाओं का कहना है कि इस तरह की योजना को खत्म करना चाहिए। और जो पुराना सिस्टम है उसी के अंतर्गत जॉब सेना में भर्ती करनी चाहिए। अब यह तो भविष्य में देखने वाली बात होगी कि सरकार इस योजना को निरंतर रूप से चलने देती है या फिर इसमें कुछ बदलाव करती है।
आज के इस आर्टिकल में हमने “Agneepath Yojana (Scheme) Kya Hai in Hindi? Agneepath Yojana (Scheme) Recruitment 2023 Pdf Details Download, Age limit, Advantages & Disadvantages” के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की और हमने इस आर्टिकल में अग्निपथ योजना के माध्यम से मिलने वाले फायदों से लेकर उसके नुकसानो के बारे में भी बात की। साथ ही साथ हमने यह भी जाना कि किन कारणों की वजह से इस योजना का विरोध हो रहा है।
हमने आपको यह भी बताया कि सरकार का इस योजना के पीछे उद्देश्य क्या है? आशा है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आपका कोई दोस्त सेना में भर्ती होना चाहता है और उसे अग्निपथ योजना के बारे में पूरी जानकारी नहीं है तो आप उसे यह आर्टिकल शेयर करें।
ताकि सभी जानकारी उसको एक ही आर्टिकल में मिल जाए। ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए आप हमारी वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं। जहां पर बहुत सारी जानकारी आपके काम कि मिल जाएंगी। यदि आपको किसी प्रकार की जानकारी इस योजना के बारे में चाहिए तो आप उसे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। जल्दी ही आपका जवाब दिया जाएगा।