UPSC Full Form in Hindi | यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करे?

Table of Contents

UPSC Full Form in Hindi (यूपीएससी का फुल फॉर्म): कभी ना कभी जिंदगी में हमने यूपीएससी के बारे में तो सोचा ही होगा। दरअसल जिंदगी के किसी ना किसी पड़ाव पर यूपीएससी करना सभी छात्रों का एक सपना होता है।

यूपीएससी का जो क्रेज है, और इसके अंतर्गत मिलने वाली नौकरियों का जो रोब समाज पर पड़ता है। उसके तो क्या ही कहने। हम सब अक्सर सोचते हैं कि यदि हम एक आईएएस ऑफिसर होते तो अपने समाज के लिए क्या-क्या करते हैं।

दरअसल यूपीएससी एक ऐसा बोर्ड है, जिससे आपकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है। यूपीएससी के लिए प्रति वर्ष लाखों बच्चे कोचिंग करते हैं। उनमें से कुछ ही बच्चों का सिलेक्शन किया जाता है।

यूपीएससी की तरफ हम सब जाना चाहते हैं। मगर यूपीएससी के बारे में सही जानकारी नहीं होने के कारण कई बार हम क्षेत्र की तरफ जा ही नहीं पाते। आज के इस आर्टिकल में यूपीएससी से संबंधित सभी पहलुओं के बारे में चर्चा की जाएगी।

इस आर्टिकल में आज हम चर्चा करेंगे कि यूपीएससी क्या है? यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी कैसे करें? और यूपीएससी को पास करने के पश्चात आपको कौन-कौन सी नौकरियां मिल सकती है। इसके अलावा हम यह भी जानेंगे कि कौन-कौन यूपीएससी का पेपर दे सकता है।

यूपीएससी के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या होता है, और भी यूपीएससी से संबंधित बहुत सारे प्रश्नों का जवाब हम इस आर्टिकल के माध्यम से पाएंगे। आइए जानते हैं, यूपीएससी के बारे में।

UPSC Full Form in Hindi (यूपीएससी का फुल फॉर्म)

UPSC क्या है? | UPSC Full Form in Hindi (यूपीएससी का फुल फॉर्म)

यूपीएससी का जिक्र तो आपने अपने दैनिक जीवन में सुना ही होगा। अक्सर छात्र यूपीएससी के बारे में चर्चा करते रहते हैं और यूपीएससी का जब रिजल्ट आता है, तो कई दिनों तक अखबारों में यूपीएससी ही यूपीएससी छापा जाता है। यूपीएससी एक ऐसा बोर्ड है, जिसके माध्यम से आईएएस आईपीएस जैसे बड़े पदों के लिए भर्ती की जाती है।

यूपीएसी का पूरा नाम: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन है। यूपीएससी आयोग भारत में लेवल A लेवल B के पदों की भर्ती कराता है। यूपीएससी को हिंदी में पूर्ण रूप संघ लोक सेवा आयोग कहा जाता है। मुख्य रूप से यूपीएससी लोकसेवा पदों की भर्ती कराने का कार्य करता है।

इन सभी लोग सेवा पदों की भर्ती के लिए यूपीएससी कंप्यूटर टेस्ट लेती है। इन्हीं पेपर्स के माध्यम से प्रत्येक वर्ष लोक सेवा के नए कर्मचारी चुने जाते हैं। भारत में यूपीएससी के पेपर को सबसे मुश्किल पेपरों में से एक माना गया है।

अक्सर देखा जाता है, यूपीएससी एस्पायरेंट्स यूपीएससी के पेपर के लिए लगातार 5-5 साल तक मेहनत करते हैं। इसके लिए आपको दो पेपर और एक इंटरव्यू से गुजरना पड़ता है। आपका पहले दो पेपर्स में से अच्छा स्कोर होना अनिवार्य होता है। इंटरव्यू का वेटेज भी इस जॉब के लिए बहुत जरूरी होता है।

यूपीएससी के अंतर्गत आने वाले लोकसेवा पदों का जिक्र भारतीय सविधान के भाग 14 के अनुच्छेद 315 और अनुच्छेद 323 के अंतर्गत किया गया है।

यूपीएससी के द्वारा IPS, IAS, IRS, NDA, NA, CSE जैसी परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। इन सभी एग्जाम्स के लिए यूपीएससी अलग-अलग स्तर पर परीक्षाओं का आयोजन कराता है। जिनके आधार पर नए पदों पर भर्ती की जाती है।

इसे भी पढ़े – Best App for Translate – Camera Translator, Offline Translator

History of UPSC (यूपीएससी का इतिहास क्या है)?

भारत में लोक सेवा की स्थापना स्वतंत्रता से पहले ही हो चुकी थी यूपीएससी की स्थापना सन 1926 में की गई थी। स्वतंत्रता के पश्चात कानूनी रूप से यूपीएससी को 1950 में पूर्ण अधिकार मिले। यूपीएससी का हेड क्वार्टर शाहजहांपुर रोड धौलपुर हाउस न्यू दिल्ली में स्थित है।

यूपीएससी के सदस्यों की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति के द्वारा किया जाता है। संघ लोक सेवा में शामिल होने वाले अधिकारियों के पास पहले से ही अनुभव प्राप्त होता है। संघ लोक सेवा आयोग के पदों का कार्यकाल 6 वर्ष का होता है।

जिस प्रकार भारत की न्यायपालिका पूर्ण रूप से स्वतंत्र होकर काम करती है। उसी प्रकार इलेक्शन कमिशन को भी स्वतंत्रता प्राप्त है। इनके अलावा यूपीएससी अधिकारियों के पास भी यह स्वतंत्रता होती है। इसलिए ही यूपीएससी को राष्ट्रपति के द्वारा संचालित किया जाता है। ताकि किसी वर्ग समाज या सरकार के द्वारा इसे नियंत्रित ना किया जाए।

वर्तमान में प्रदीप कुमार जोशी यूपीएससी के चेयरमैन है जिनको 2020 में नियुक्त किया गया था। यूपीएससी के ऑफिशियल अधिकारियों के पास भारतीय सरकार या किसी राज्य की सरकार के अंतर्गत किसी ऑफिस में 10 साल का अनुभव जरूरी है।

यूपीएससी के लिए शैक्षिक योग्यता। (Qualifications Required for UPSC)

दोस्तों हम बात करते हैं यूपीएससी के लिए आवश्यक शिक्षक योग्यता के बारे में। क्योंकि यह बहुत बड़ा एग्जाम होता है। यदि आप एग्जाम पास कर लेते हैं तो, इसके बाद आपको बहुत बड़ी जिम्मेदारियां दी जाती हैं। इसलिए ही यह आयोग आवेदक के पास कुछ शैक्षिक योग्यता के लिए मांग करता है।

यदि आपको भी यूपीएससी करने में रुचि हैं और आप यूपीएससी के लिए कोचिंग करने का सोच रहे हैं तो आपको यूपीएससी के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता और को जान लेना बहुत जरूरी होता है।

शैक्षिक योग्यता:

यूपीएससी का पेपर देने हेतु आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है। आप किसी भी विषय में डिग्री कर सकते हैं। बशर्ते कि आपके पास स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है।

आयु सीमा:

यूपीएससी की आयु सीमा के बारे में आपको जरूर जानकारी होनी चाहिए। क्योंकि यह है सामाजिक वर्ग के अनुसार बदलती रहती हैं। इसलिए आपको अपने वर्क के अनुसार ही तैयारी को करना चाहिए। ताकि आपका समय रहते हुए यूपीएससी का सपना पूरा हो सके।

CasteAge limit
Gen / EWSयूपीएससी की परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े समुदायों के लिए 21 वर्ष से लेकर अधिकतम 32 वर्ष तक की अनुमति होती है। इन वर्गों के छात्र यूपीएससी के पेपर को 6 बार दे सकते हैं।
OBCअन्य पिछड़ी जातियां (अदर बैकवर्ड क्लास) के छात्र इस परीक्षा को 21 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच में दे सकते हैं। इनको 3 वर्षों का अधिक समय दिया जाता है। साथ ही साथ ये लोग इस परीक्षा को 9 बार दे सकते हैं।
Sc/STयदि आप समाज के एससी या एसटी वर्ष से संबंध रखते हैं तो आप यूपीएससी की परीक्षा को 37 वर्ष तक की आयु तक दे सकते हैं। आप जितने भी अटेम्प्ट करना चाहे कर सकते हैं। इसके लिए आपको छूट होती है।
Physically Disabledयदि आप सारा अधिक रूप से शारीरिक रूप से विकलांग हैं। तो आप यूपीएससी की परीक्षा को 42 वर्ष तक की आयु तक दे सकते हैं। इसके लिए आपको 9 अटेंपट्स दिए जाते हैं। (यदि आप समाज के जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी वर्ग से संबंध रखते हैं।) एससी एसटी वर्ष से संबंध रखने वाले विकलांग छात्रों के लिए अटेंप्ट्स की कोई सीमा नहीं होती।
J&Kयदि आप जम्मू कश्मीर से संबंध रखते हैं, तो इस स्थिति में आपको 37 वर्ष तक का समय दिया जाता है। इसके पश्चात यदि आप जम्मू कश्मीर पलस में ओबीसी हैं, तो यह समय 3 वर्ष और बढ़ाया जा सकता है। यदि आप जम्मू कश्मीर के एससी/एसटी वर्ग से संबंध रखते हैं, तो आपके लिए 5 वर्ष और बढ़ा दे जाएंगे। आपके अटेम्प्ट्स आपके वर्ग के हिसाब से तय किए जाते हैं।

Citizenship: यूपीएससी की परीक्षा को सिर्फ भारतीय नागरिक ही दे सकते हैं। परीक्षा देने हेतु आपके पास भारत की स्थाई नागरिकता होना जरूरी है। “UPSC Full Form in Hindi (यूपीएससी का फुल फॉर्म)”

यूपीएससी के कार्य क्या क्या होते हैं। (UPSC Works in Hindi?)

अब हम जानेंगे कि यूपीएससी के कार्य क्या क्या होते हैं। यूपीएससी आयोग बहुत सारे संघ लोक सेवा से संबंधित मसलों को देखता है, और इन कार्यों की पूर्ण रूप से जिम्मेदारी भी यूपीएससी आयोग की थी होती है।

  • यूपीएससी एक केंद्रीय आयोग है। जिसका मुख्य उद्देश्य संग लेख लोक सेवा पदों पर भर्ती कराना है।
  • संघ लोक सेवा आयोग के पदों पर भर्ती कराने हेतु परीक्षा का आयोजन भी यूपीएससी ही कराती है।
  • संघ लोक सेवा आयोग की रिक्त पदों की दोबारा से भर्ती भी यूपीएससी के द्वारा ही कराई जाती है।
  • भारत में लोक सेवाओं के नियम और कानूनों का निर्धारण भी यूपीएससी के द्वारा ही किया जाता है।
  • संघ लोक सेवा आयोग से संबंधित किसी भी आदेश का जो राष्ट्रपति से पारित हुआ हो, उसको परामर्श करना भी यूपीएससी का कार्य होता है।
  • लोक सेवा अधिकारियों का एक सेवा से दूसरी सेवा में स्थानांतरण करना यूपीएससी के कार्यों में से एक प्रमुख कार्य है।

इसे भी पढ़े – BBA Full Form in Hindi | बीबीए कोर्स (BBA Course) क्या है और कैसे करें?

यूपीएससी के द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं की सूची। (UPSC Exam List in Hindi)

दोस्तों हमको पता नहीं होता है, मगर यूपीएससी विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन कराती है। यह सभी परीक्षाएं लेवल A और लेवल B की होती हैं। इन परीक्षाओं के माध्यम से बहुत सारी रिक्तियों को भरा जाता है। मुख्य रूप से यूपीएससी के द्वारा आईएएस आईएफएस, एनडीए, सीडीएस, सीजीजीई सीएमएस, एससीआरए जैसी पोस्टों के लिए यूपीएससी की परीक्षा का आयोजन कराती है। “UPSC Full Form in Hindi (यूपीएससी का फुल फॉर्म)”

यूपीएससी के द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं की सूची निम्नलिखित है:

UPSC examFull form
IASIndian administrative service
IFSIndian forest service
NDA/NANational defence academy/ naval academy
CDSCombined Defence Services Examination
CGGEGeo-Scientist and Geologist Examination (CGGE)
IES/ISSIndian Economic Services (IES) / Indian Statistical Services (ISS)
CMSCombined Medical Services (CMS)
SCRASpecial Class Railway Apprentice (SCRA)

यूपीएससी एग्जाम पैटर्न – (UPSC Exam Pattern)

एग्जाम को देने से पहले उसका एग्जाम पैटर्न को जानना बहुत जरूरी हो जाता है। यदि आप एग्जाम पैटर्न के हिसाब से तैयारी करें तो आपको यह बहुत लाभदायक होता है। कई बार ऐसा होता है छात्रों को एग्जाम पैटर्न का तरीका नहीं पता होता।

जिसके कारण उन्हें यह डिसाइड करने में दिक्कतें आती हैं कि किस सब्जेक्ट को ज्यादा वेटेज देना है और किसको नहीं। इसलिए ही किसी भी परीक्षा में एग्जाम पैटर्न बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंस रखता है। यदि हम बात करें यूपीएससी के एग्जाम पैटर्न की तो इसमें आपको 2025 मार्क्स का पेपर देना होता है।

लिखित परीक्षा में आपका 1750 नंबर का पेपर होता है जिसमें से आपको 2 भाषाएं भाषाओं का पेपर देना अनिवार्य होता है। चार पेपर आपके जनरल स्टडीज के होते हैं। वही 2 पेपर विकल्पीय होते हैं। यह एग्जाम 3 घंटे का होता है, जिसमें मार्क्स वेटेज 1750 नंबर का होता है।

यदि आप लिखित परीक्षा में पास होते हैं, तो इसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। 275 नंबर का आपका साक्षात्कार होता है। “UPSC Full Form in Hindi (यूपीएससी का फुल फॉर्म)”

UPSC Exam syllabus (यूपीएससी परीक्षा पाठ्यक्रम)

किसी भी परीक्षा को देने से पहले उसके पाठ्यक्रम के बारे में जान लेना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि पाठ्यक्रम की समझ ही आपकी तैयारी को एक नई दिशा में ले जाती है।

यूपीएससी की परीक्षा दो चरणों में होती है। इसके लिए आपको पहले प्रीलिम्स का पेपर देना होता है। उसके बाद मेंस का पेपर होता है। पहले आपको प्रीलिम्स का पेपर पास करना होता है। यदि आप प्रीलिम्स में पास हो जाते हैं। तभी आपको मैंस का पेपर देने दिया जाता है।

यूपीएससी प्रारंभिक पाठ्यक्रम – (UPSC Preliminary Exam Syllabus)

  • समझ (understanding)
  • संचार कौशल सहित पारस्परिक कौशल ; तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता (interpersonal skills including communication skills; Logical Reasoning and Analytical Ability)
  • निर्णय लेना और समस्या का समाधान (Decision Making and Problem Solving)
  • सामान्य मानसिक क्षमता (General Mental Ability)
  • बुनियादी संख्यात्मकता (Basic Numeracy)

हर पेपर 200 नंबर का होता है। इसलिए प्रिलिमनरी पेपर का टोटल वेटेज मार्क 400 होता है।

इसे भी पढ़ेBest Jobs In Brazil 2021 for Foreigners

यूपीएससी मैनस एग्जाम पाठ्यक्रम। (UPSC Mains Exam Syllabus)

यदि आप यूपीएससी के प्रारंभिक पेपर को पास कर लेते हैं, तो इसके बाद आपको यूपीएससी के मुख्य परीक्षा में बैठना होता है। यूपीएससी के मुख्य परीक्षा में आपको 7 पेपर देने होते हैं। प्रत्येक पेपर 2500 नंबर का होता है। यूपीएससी के सभी पेपर्स में पास करना होता है। “UPSC Full Form in Hindi (यूपीएससी का फुल फॉर्म)”

ExamSubject
पहला पेपरनिबंध (Essay)
दूसरा पेपरविश्व व समाज का इतिहास एवं विरासत,भारत की संस्कृति, और भूगोल (History of World and Society and Second Paper Heritage, Culture of India, and Geography)
तीसरा पेपरसंविधान , सामाजिक न्याय , अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध व शासन (Constitution, Social Justice, International Relations and Governance)
चौथा पेपरप्रौद्योगिकी , आर्थिक विकास पर्यावरण, जैव विविधता , सुरक्षा व आपदा प्रबंधन (Technology, Economic Development )
पांचवा पेपरनीति , अखंडता (Policy, Integrity)
छठा पेपरवैकल्पिक विषय पेपर 1 (Optional Subject Paper 1)
सांतवा पेपरवैकल्पिक विषय पेपर 2 (Optional Subject Paper 2)

यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें (How to Prepare for the UPSC Exam)?

सबसे पहले तो यह जान लेना बहुत जरूरी होता है की यूपीएससी एग्जाम बहुत ज्यादा संयम मांगता है। एग्जाम निकालने वाले छात्रों से जब भी पूछा जाता है, तो सबसे पहले वह यही बात कहते हैं की परीक्षा के लिए सबसे पहले आपको संयमसीलता होना जरूरी है। साथ ही साथ आपको निरंतरता की बहुत आवश्यकता होती है।

कई बार छात्र दूसरों के कहने से भी यह तैयारी शुरू कर देते हैं और कई बार तो ऐसा होता है कि बच्चे जो वास्तव में इस एग्जाम को नहीं करना चाहते मगर इस जॉब की इज्जत की वजह से वह तैयारी करने लगते हैं ऐसे छात्रों को सफलता बहुत कम मिलती है। क्योंकि यूपीएससी के लिए छात्रों को तैयारी करनी चाहिए जिन्हें वास्तव में ही यह कोर्स यह जॉब प्राप्त करनी है और जिनका संघ लोक सेवा आयोग में नौकरी करने का बचपन से सपना रहा है।

यदि आप आधे अधूरे मन से इस परीक्षा की तैयारी करते हैं, तो आप बीच में ही हिम्मत हार जाते हैं। इसलिए किसी अन्य के बहकावे में आकर या फिर लोगों के कहने पर इस परीक्षा की तैयारी नहीं करनी चाहिए। अक्सर देखा जाता है, यूपीएससी की परीक्षा आपके जीवन के महत्वपूर्ण सालों में से कई साल तैयारी में खा जाता है।

यदि आप वास्तव में ही इस परीक्षा के लिए बने हैं और अपना सपना पूरा करना चाहते हैं, तभी आपको इस एग्जाम के लिए तैयारी करनी चाहिए। “UPSC Full Form in Hindi (यूपीएससी का फुल फॉर्म)”

इसे भी पढ़ेBest Jobs in Australia 2021 for Foreigners

कैसे करें यूपीएससी की तैयारी?

अपना उद्देश्य निर्धारित करें।:

यूपीएससी की परीक्षा के लिए आपको खुद को तैयार करना बहुत जरूरी होता है। यह है परीक्षा आपके कई वर्षों को खा सकती है। इसलिए दृढ़ संकल्प के साथ यह तय करें कि आपको वास्तव में ही यूपीएससी की परीक्षा में उत्तीर्ण होना है। इसके लिए आपको बहुत ही संयम की जरूरत पड़ती है।

आपका खुद पर विश्वास रखना बहुत जरूरी होता है। आप लोगों की बातों पर ना चलते हैं, और अपने इरादे पर मजबूत हो। तभी आपको यह उद्देश्य निर्धारित करना चाहिए।

एनसीईआरटी को खास तवज्जो दें।:

अक्सर हम इस बात को नजरअंदाज करते हैं। मगर यूपीएससी की तैयारी में एनसीईआरटी बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। यदि आप यूपीएससी परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहते हैं, तो आपको छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक की एनसीईआरटी की किताबे अच्छे से पढ़ना बहुत जरूरी होता है। एनसीईआरटी की किताब यूपीएससी की परीक्षा में बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंस सकती है।

समय सारणी बनाएं।:

यदि आप परीक्षा की तैयारी अच्छे से करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको टाइम टेबल बनाना बहुत जरूरी है। आप एक निश्चित समय में यह तय करें कि किस समय आपको कौन सा सब्जेक्ट पढ़ना है। जिन विषयों पर आप की पकड़ कमजोर है।

उन पर आपको अधिक टाइम देना चाहिए और जिस विषय में आपको अधिक रूचि हो उसको कम समय दें। ताकि आपके कमजोर विषय भी अच्छे हो जाएं और आप उनमें अच्छा स्कोर कर पाओ। अपने दिन को टाइम के हिसाब से बांट लें और उसी के अनुसार प्रतिदिन पढ़ाई करें। “UPSC Full Form in Hindi (यूपीएससी का फुल फॉर्म)”

स्टडी मटेरियल पर खास ध्यान रखें।:

यूपीएससी की परीक्षा में यह बहुत ज्यादा महत्व रखता है, कि आप क्या पढ़ रहे हैं, और क्या नहीं। कई बार ऐसा होता है छात्र अन्य विषय या कुछ ऐसे टॉपिक पर ज्यादा ध्यान दे देते हैं। जिनमें परीक्षा में कुछ नहीं पूछा जाता।

इसलिए आपको सही गाइडेंस की बहुत ज्यादा जरूरत होती है। और इस बात का खास ध्यान रखना होता है कि आपको पेपर के लिए क्या पढ़ना चाहिए।

गाइडेंस लेते रहें:

यूपीएससी परीक्षा में गाइडेंस का बहुत योगदान होता है। आपको अपने सीनियर्स के साथ अच्छे संबंध बनाने चाहिए। ताकि आपको स्टडी मटेरियल लेने में आसानी हो और आपको तैयारी करने में मदद मिल सके।

उनसे गाइडेंस लेते रहें, क्योंकि उन्होंने आपसे ज्यादा इस क्षेत्र में समय दिया है। तो आप से ज्यादा उनको अनुभव प्राप्त है। परीक्षा में होने वाले बदलावो के बारे में जानकारी रखें।

इसे भी पढ़ेBest Jobs in Germany 2021 for Foreigners

Conclusion (UPSC Full Form in Hindi | यूपीएससी का फुल फॉर्म)

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने “UPSC Full Form in Hindi (यूपीएससी का फुल फॉर्म)” यूपीएससी परीक्षा के बारे में जाना यूपीएससी परीक्षा भारत में सबसे कठिन और सबसे अच्छी जॉब देने वाली परीक्षा मानी जाती है। यूपी परीक्षा के अंतर्गत छात्रों को लेवल A और लेवल B की पोस्ट दी जाती हैं। इन पदों पर नियुक्ति राष्ट्रपति के द्वारा कराई जाती है।

आज के इस आर्टिकल में हमने मुख्य रूप से जाना की यूपीएससी परीक्षा कौन कराता है और इसके अंतर्गत कौन-कौन सी जॉब होते हैं साथ ही साथ हमने अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की जैसे कि यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी कैसे करें यूपीएससी परीक्षा का पाठ्यक्रम और यूपीएससी परीक्षा के एग्जाम पैटर्न के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

UPSC पास करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है? UPSC में कितने पोस्ट होते है? 12वीं के बाद यूपीएससी की तैयारी कैसे करें? यूपीएससी का मतलब क्या है हिंदी में? इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की।

आशा है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा यदि आपका कोई दोस्त यूपीएससी परीक्षा के बारे में सोच रहा हो और वह तैयारी कर रहा हो तो आप उसे इस आर्टिकल के बारे में जरूर बताएं। ताकि उसको महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सके ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए आप हमारी वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं।

जहां पर आपको विभिन्न प्रकार की जानकारियां मिलेंगी। किसी भी प्रकार की समस्या या सुझाव के लिए आप हमारे कमेंट सेक्शन में हमसे संपर्क कर सकते हैं। जल्दी ही आपका जवाब दिया जाएगा।

FAQ’s for UPSC Full Form in Hindi (यूपीएससी का फुल फॉर्म)

UPSC पास करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है?

भारत की सबसे कठिन परीक्षा में से एक यूपीएससी है। यूपीएससी बोर्ड के द्वारा विभिन्न पदों के लिए परीक्षा कराई जाती हैं। यदि कोई छात्र इन परीक्षा में परीक्षाओं में उत्तीर्ण होता है। तो इस स्थिति में उसको आईएएस, आईपीएस, आईएफएस जेसी नौकरियां मिलती हैं।
सभी लेवल A और लेवल B पदों पर यूपीएससी आयोग के द्वारा भर्ती कराई जाती हैं। यदि आप यूपीएससी की परीक्षा को पास कर लेते हैं, तो आपको लेवल A या फिर लेवल B की कोई पोस्ट दी जाती है।

UPSC में कितने पोस्ट होते है?

यूपीएससी कि जो प्राप्त करना हम सबका एक सपना होता है। मगर इस सपने को कुछ ही लोग साकार कर पाते हैं। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा एक परीक्षा कराई जाती है। जिनके माध्यम से लेवल A और लेवल B के सभी पदों पर कर्मचारियों की नियुक्ति की जाती है।
यूपीएससी के द्वारा 24 पदों के लिए भर्ती की जाती है। अर्थात यूपीएससी में 24 पोस्ट होती हैं, जिन पर आप नौकरी पा सकते हैं।

12वीं के बाद यूपीएससी की तैयारी कैसे करें?

जिन छात्रों को यूपीएससी का एग्जाम देना होता है। वह अपनी तैयारी बारहवीं कक्षा के बाद से ही शुरु कर देते हैं। हालांकि यूपीएससी की परीक्षा को आप स्नातक के बाद ही दे सकते हैं।
12वीं कक्षा उत्तीर्ण आपको ग्रेजुएशन में एडमिशन ले लेना चाहिए। और ग्रेजुएशन के साथ-साथ आपको यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। अक्सर देखा जाता है यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी में 2 या 300 साल का समय लग जाता है। 3 साल का आपका ग्रेजुएशन का कोर्स होता है।
इस प्रकार आप अपने इस 3 साल के समय को यूपीएससी की परीक्षा के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। ग्रेजुएशन के कोर्स और यूपीएससी के सिलेबस को इस तरह बाटना चाहिए की जिससे आपको दोनों चीजों को चलाने में आसानी हो। धीरे-धीरे निरंतरता पूर्वक यूपीएससी परीक्षा के सिलेबस को तैयार करते रहिए। ताकि आपको यूपीएससी की परीक्षा का सिलेबस कवर करने में किसी प्रकार की समस्या ना आए।

यूपीएससी का मतलब क्या है हिंदी में?

यूपीएससी का हिंदी में मतलब पूर्ण रूप संघ लोक सेवा आयोग होता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!